नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार (31 दिसंबर) को साल 2024 के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 250 से ज्यादा अंक फिसलकर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 से ज्यादा अंक तक फिसल गया था। हालांकि, दिन की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स अंत में 109.12 अंक या 0.14% गिरकर 78,139.01 पर क्लोज हुआ। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty-50) लगभग पिछले बंद भाव पर सपाट रहते हुए 0.10 अंक गिरकर 23,644.80 अंक पर बंद हुआ।
आईटी स्टॉक्स में गिरावट के बीच अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि से उभरते हुए शेयर बाजारों पर नेगेटिव असर पड़ा। इसकी वजह से विदेशी निवेशक इन बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।
इस साल अब तक निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में लगभग 8% की बढ़ोतरी हुई है। यह साल 2023 के लगभग 20% के उछाल से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।