मुंबई। बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.31 अंक (0.49%) उछलकर रेकॉर्ड 41,020.61 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 63.00 अंकों (0.52%) की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 25 नवंबर को 40,889.23 के रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,075.76 का उच्च स्तर तथा 40,848.70 का निम्न स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,114.90 का ऊपरी स्तर और 12,055.15 का निचला स्तर छुआ।
बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 37 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। आइए, नजर डालते हैं उन कारणों पर जिसके कारण शेयर बाजार ने नया रेकॉर्ड कायम किया।
यस बैंक ने रिलायंस के शेयर बेचे
निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 2.8 करोड़ रुपये के रिलायंस के 17 लाख शेयरों की बिकवाली की। अब तक बैंक 47.2 लाख से अधिक शेयरों की बिक्री कर चुका है। यस बैंक द्वारा बेचे गए कुल शेयरों में से 13.2 लाख सेयर शुक्रवार को बेचे गए, जबकि 16.7 लाख शेयरों की बिक्री सोमवार को की गई थी।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 7.65 फीसदी, एसबीआई में 2.43 फीसदी, मारुति में 2.38 फीसदी, सन फार्मा में 1.87 फीसदी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 1.78 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 8.31 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.09 फीसदी, एसबीआई में 2.86 फीसदी, मारुति में 2.44 फीसदी तथा हिंडाल्को के शेयर में 2.19 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर एलऐंडटी के शेयर में सर्वाधिक 2.05 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.07 फीसदी, आईटीसी मे 0.86 फीसदी, टाटा स्टील में 0.81 फीसदी तथा एनटीपीसी के शेयर में 0.77 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.20 फीसदी, सिप्ला में 2.20 फीसदी, एलऐंडटी में 1.75 फीसदी, आईटीसी में 1 फीसदी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।