पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक, जानिए आज के भाव

0
501

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। बुधवार (20 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर रहे। बता दें कि मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ था तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे।

वहीं डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में 5 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपए, 76.89 रुपए, 79.86 रुपए और 77.13 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।

वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपए, 68.25 रुपए, 69.06 रुपए और 69.59 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। यहां बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ महीने बाद पेट्रोल का भाव 74 रुपए प्रति लीटर को पार बिक रहा है। इससे पहले पांच अक्टूबर 2019 को दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपए के भाव को पार किया था।