शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 40,715 पर

0
711

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार की सुबह रौनक दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह बुधवार को करीब 10 बजे 246 अंक चढ़कर 40,715 पर कारोबार कर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक बढ़त के साथ 12,010 पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 185.51 अंक की बढ़त के बाद 40,469.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के बाद 11,957.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के शेयरों का कारोबार
सेंसेक्स के शेयरों मे इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा। इसके अलावा रिलायंस, सनफॉर्मा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टाटा स्टील, भारतीय एयरटेल, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। वहीं कोटक महिंद्रा टॉप लूजर शेयर रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, इंफोसिस, एनटीपीसी, बजाज ऑटो आईटीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

निफ्टी के शेयरों का कारोबा
निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी का टॉप शेयर में इंडसइंड बैंक, रिलायंस, अडानी पोर्ट, डॉ. रेड्डी, ZEEL जैसे शेयर शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर शेयरों में इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, ब्रिटेनिया, कोटक महिंद्रा शामिल हैं।