राजस्थान दिवस पर लोकगीतों एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया

0
8

कोटा। #rajasthan day celebrated: चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस के अवसर पर रविवार को किशोरसागर तालाब की पाल पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोकगीतों एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

म्हारो नखरालो गणगौर.. और धरती धौरा री… के पारंपरिक गीतों पर मास्टर कुणाल गौरव ने सिर पर चक्र, तिरंगे, तरल और शमशीर से थाल घुमाने के अद्भुत संतुलन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं, मैं वारी जाऊं चिरमी पे… गीत पर कलाकार विनीता और नेहा के मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा, कलाकारों ने बिंदोरी घूमर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत कर दिया। दिया। कार्यक्र कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी संस्कृति की भव्य झलक प्रस्तुत करते हुए कलाकारों ने अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में रूप सिंह चाचौड़ा का नृत्य, शांतिलाल मीणा का कच्ची घोड़ी नृत्य, कुणाल गंधर्व का भवई नृत्य, विनिता चौहान की बिंदोरी एवं घूमर चरी नृत्य, उमराव खां फलौदी का लंगा गायन एवं महावीर ने प्रस्तुत कृष्ण महारास विशेष आकर्षण रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा कोटा महोत्सव के दौरान अपने उल्लेखनीय योगदान देने वाले संस्थानों एवं उनके प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

मीडिया कवरेज के लिए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी, सुनील माथुर, कय्यूम अली, संजय शर्मा, पवन आहूजा, सुरेंद्र गोयल विचित्र एवं संजय वर्मा को और बॉलीवुड में कोटा की पहचान कराने वाले लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल और कपिल सिद्धार्थ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अनिल सिंघल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला, एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पंड्या, होटल फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया आदि मौजूद थे।