कोटा। Personalities honoured: जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा महोत्सव 2024 के अभूतपूर्व आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली विभूतियां, संस्थाओं, अधिकारियों एवं प्रतिभाओं को रविवार को राजस्थान दिवस समारोह में सम्मानित किया गया ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पाण्डे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत एवं जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी थे ।
समारोह को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा महोत्सव 2024 सभी के सामूहिक प्रयासों से अभूतपूर्व आयोजन रहा। उत्सव के दौरान करीब 25 से अधिक बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित हुए। तीन दिवसीय इस आयोजन में हाड़ोती के लाखों लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से आयोजित इस आयोजन में उन्होंने स्वयं मुख्य कार्यक्रमों में शामिल होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। माहेश्वरी ने कहा कि जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से इस आयोजन में व्यापारिक, औद्योगिक संस्थानों, पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं, शहर के प्रतिभावान कलाकारों के साथ-साथ भारी तादाद में सम्पूर्ण हाड़ौती व बाहर से आए कलाकारों ने भी भाग लिया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह का जनसहयोग इस कार्यक्रम को मिला, वह अभूतपूर्व था। गणेश जी की आरती, हेरिटेज वॉक, चंबल महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज जो पूरे दिल्ली तक गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ने भी इस आयोजन को सराहा। उसके बाद से निरंतर हाड़ोती को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन इस वर्ष भी कोटा महोत्सव को वृहद रूप में आयोजन करने के साथ-साथ राज्य सरकार से वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में इसको शामिल करने एवं कोटा में डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के आयोजन की मांग कर रहा है।
इस आयोजन में सेवा और समर्पण से काम करने वाली विभूतियों का राजस्थान दिवस पर रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) अनिल सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने साफा दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इनका हुआ सम्मान
चम्बल फर्टिलाइजर के विशाल माथुर, मंगलम सीमेन्ट के संचित, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, एलन केरियर के निदेशक नवीन माहेश्वरी पेट्रोलियम डीलर्स के तरुमीत सिंह बैदी, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, सचिव अनिल मूंदड़ा को नवाजा गया।
इसी तरह कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, सचिव महेश खंडेलवाल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरि मोहन शर्मा, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी एवं बंशीवाल, ललित मीना, रविन्द्र माथुर, मालविका त्यागी, नगर निगम के आयुक्त अशोक त्यागी, जवाहर जैन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, ममता तिवारी, डॉ. विजय सरदाना सृजन द स्पार्क, डॉ. साकेत गोयल, कोटा ज्वेलर्स एसोसियेशन के ओम जैन, सचिन माहेश्वरी, श्वैतांक माहेश्वरी, नदीम अंसारी का भी सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वालों में ग्रेटर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर, चम्बल हॉस्टल एसोसियेशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सुधीर तुल्सयान, कैलाशचंद जैन, फोटोग्राफर मन आर्या, दिलीप कलवार, सन्दीप कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी, कय्यूम अली, संजय वर्मा, रिषभ भार्गव, पवन आहूजा, राजेन्द्र कुमार नामा, अनुराग भटनागर डीएफओ, अनुराग भार्गव नगर निगम, फिल्म प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर कपिल सिद्धार्थ, हरिश मेहरा, लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल, आरएस तोमर, अंशुल, साहिल, गौरव पारिख, फैशन डिजायनर पूजा राजवंशी, गजल गायक रोशन भारती, शालनी भारती, आशुतोष, नेहा चतुर्वेदी, पीडी राजविका, दीप्ती रामचन्द्रन मीणा, पुष्पा हरवानी, मनिषा तिवारी, मुस्तफा शेख, कपिल खत्री, और नवीन माहेश्वरी आदि भी शामिल थे।