बैंकिंग, टेलीकॉम सेक्टर में लिवाली से सेंसेक्स 185 अंक उछला

0
751

नई दिल्ली। बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40,469 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 11,940 अंकों पर बंद हुआ।

देश की दो प्रमुख कंपनियों वोडाफोन-आइडिया ने 1 दिसंबर से वॉयस कॉल और डाटा टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस घोषणा से मंगलवार को बीएसई में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में उछाल आ गया। सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन-आइडिया को हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर 38.48 फीसदी की बढ़त के साथ 6.19 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

भारती एयरटेल के भारती एयरटेल के शेयर 7.36 फीसदी की बढ़त के साथ 439.25 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। इंट्रा-डे में भारती एयरटेल ने 445.45 रुपए प्रति शेयर के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड भी बनाया। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदा भारती इंफ्राटेल को हुआ। भारती इंफ्राटेल के शेयर 10.96 फीसदी की बढ़त के साथ 251.65 रुपए प्रति शेयर के साथ बंद हुए।

इसके अलावा भारती एयरटेल में 8.66 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.71 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.59 फीसदी, पावरग्रिड 2.78 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। निफ्टी में यस बैंक में 2.51 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.21 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 2.09 फीसदी, टीसीएस में 1.98 फीसदी, टाटा स्टील में 1.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।