अजय देवगन की ‘तान्‍हाजी’ का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाई

0
1214

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अजय मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालूसरे की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

वहीं, इस पीरियड ड्रामा में काजोल सावित्रीबाई मालुसरे के रोल में हैं जो कि तान्‍हाजी की पत्‍नी थीं। फिल्म में सैफ अली खान विलन के रोल में हैं और उदयभान का किरदार निभा रहे हैं।

इस ऐक्शन पैक्ड ट्रेलर ने फिल्‍म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कॉस्ट्यूम्स, डायलॉग्स, ऐक्शन और सभी ऐक्टर्स की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने पहले ही फिल्‍म को हिट करार दे दिया है।

बता दें, इस फिल्‍म से लंबे समय बाद अजय देवगन और काजोल एकसाथ स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। डायरेक्‍टर ओम राउत की यह 3डी फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।