नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बिकवाली के कारण लुढ़के घरेलू शेयर बाजार अगले दिन एक बार फिर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143 अंकों की तेजी के साथ 40,391 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 11,921 अंकों पर खुला। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 85 अंकों की तेजी के साथ 40,369 अंकों पर और निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 11,901 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में कॉरपोरेशन बैंक, भारती एयरटेल, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड, वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में भारती एयरटेल, ग्रॉसिम इंडस्ट्रीज, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक के शेयरों के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सीजी पावर, रिलायंस कैपिटल, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, डीएचएफएल के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, यूपीएल, हिंडाल्को, गेल, वीईडीएल के शेयरों में मंदी का माहौल है।