नई दिल्ली। आईटी और बैंकिंग शेयरों मजबूती के कारण देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 170.42 अंकों की तेजी के साथ 40,286.48 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.00 अंकों की तेजी के साथ 11,870.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 2.67 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इन्फोसिस 2.04 फीसदी, बजाज फाइनेंस, मारुति और एचडीएफसी बैंक एक फीसदी से अधिक उछले। एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, यस बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भी तेजी रही। दूसरी ओर वेदांता में सर्वाधिक 2.90 फीसदी गिरावट रही। इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स भी दो फीसदी से अधिक लुढ़के।
रुपए में बुधवार को हुई भारी गिरावट के बाद बीएसई के आईटी सेक्टर में सर्वाधिक 1.07 फीसदी तेजी रही। रुपए में गिरावट से आईटी सेक्टर को फायदा होता है। इसका कारण यह है कि आईटी कंपनियों की अधिकतर आय डॉलर में होती है। डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से इन कंपनियों मुद्रा विनिमय का लाभ भी मिलता है और उनकी कमाई बढ़ जाती है। इसलिए इन कंपनियों के शेयरों की मांग भी बढ़ जाती है।
बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 62 पैसे गिरकर 72.09 के स्तर पर बंद हुआ था, जो दो महीने से ज्यादा का निचला स्तर है। बीएसई में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर 0.87 फीसदी और फाइनेंस सेक्टर 0.80 फीसदी उछले। दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 2.76 फीसदी गिरावट रही। धातु सेक्टर 1.98 फीसदी लुढ़का। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.14 फीसदी तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप में 0.01 फीसदी गिरावट रही।