बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 54 अंक टूटकर 40,248 पर बंद

0
854

नई दिल्ली। लगातार सात दिनों तक उछाल दर्ज करने के बाद मंगलवार को ऊपरी स्तर पर हुई बिकवाली के कारण देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 53.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,248.23 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ।

यस बैंक रहा सेंसेक्स का टॉप गेनर
सेंसेक्स में यस बैंक में सर्वाधिक 3.40 फीसदी तेजी रही। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने यस बैंक में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीदारी उन्होंने शेयर बाजार में की है। बजाज फाइनेंस 2.77 फीसदी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज ऑटो एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.40 फीसदी गिरावट रही। सन फार्मा 2.02 फीसदी, इन्फोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक एक फीसदी से अधिक लुढ़के।

बीएसई में दो को छोड़ सभी सेक्टर लुढ़के
बीएसई में दो को छोड़ सभी सेक्टर लुढ़क गए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सर्वाधिक 1.28 फीसदी गिरावट रही। दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 1.47 फीसदी तेजी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.80 फीसदी गिरावट रही।

इंडियन ओवरसीज बैंक 11 फीसदी से अधिक लुढ़का
घाटा बढ़ने से इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर बीएसई पर 11.27 फीसदी गिरकर 10.63 रुपए पर बंद हुए। इससे बैंक का एमकैप 1,233.43 करोड़ रुपए घटकर 9,717.57 करोड़ रुपए पर आ गया। बैंक ने सोमवार को 2,253.64 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 487.26 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था।