बेलगाम हुए दाम, पेट्रोल 15 और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा

0
494

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने आज शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं, डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

मुंबई और चेन्नई में डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। बता दें कि पेट्रोल का भाव इस समय नवंबर 2018 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.34 रुपए, 77.03 रुपए, 80.00 रुपए और 77.28 रुपए प्रति लीटर हुए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपए, 69.66 रुपए, 70.55 रुपए और 71.09 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।