मुंबई। बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के निराशाजनक प्रदर्शन से गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.54 अंक (0.45%) लुढ़ककर 37,104.28 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.65 अंकों (0.50%) की गिरावट के साथ 10,981.05 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,435.15 का ऊपरी स्तर तथा 37,048.67 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,081.75 का उच्च स्तर तथा 10,964.95 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर महज आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो बाकी 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर 15 कंपनियों के शेयरों में लिवाली (खरीदारी) तथा 35 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स 60 अंकों की बढ़त लेकर 37,330 पर और एनएसई निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 11,058 पर खुला।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.13 फीसदी, सन फार्मा में 1.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.26 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.95 फीसदी तथा एचडीएफसी के शेयर में 0.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 3.64 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.03 फीसदी, हिंडाल्को में 1.65 फीसदी तथा सन फार्मा के शेयर में 1.30 फीसदी की मजबूती देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.10 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 4.87 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.76 फीसदी, मारुति मे 3.13 फीसदी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में 2.74 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 4.68 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.80 फीसदी, मारुति में 3.01 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.79 फीसदी तथा जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.64 फीसदी की गिरावट देखी गई।