नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को झारखंड से ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ लॉन्च की है। इस योजना के तहत अप्लाई करने वाले किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन का लाभ मिलेगा। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक योजना में अब तक करीब 8.36 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसका रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू हुआ था। इसके पहले मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरूआत की थी।
किसान मानधन योजना का फायदा तभी मिलेगा, जब आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होगी। योजना के तहत अप्लाई करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी। केंद्र सरकार ने किसान मानधन योजना के अगले तीन साल के लिए 10,774 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ सभी छोटे और सीमांत किसान को मिलेगा।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
- जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है।
- योजना के तहत उन्हें कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपए से 200 रुपए तक मासिक अंशदान करना होगा।
- पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।
- रजिस्ट्रेशन के लिएकिसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।