नई दिल्ली/ कोटा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 10 रुपए लुढ़ककर 39,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 100 रुपए टूटकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया।
कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1506.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान अमेरिकी सोना वायदा 1,505.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 18.16 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए टूटकर 39,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर बाजार बंद होते समय 39,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए फिसलकर 39,500 रुपए पर आ गई।
वैश्विक दबाव में चांदी में भारी गिरावट रही। चांदी हाजिर 100 रुपए टूटकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 155 रुपए कमजोर पड़कर 47,885 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए बढ़कर क्रमश: 1,040 रुपए और 1,050 रुपए के भाव पर रहे।
कोटा सर्राफा
चांदी 47000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 37700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43970 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44200 रुपये प्रति तोला।