नई दिल्ली। बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त 2019 को बड़ी गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 37101 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की तेजी के साथ 11,043 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 246 अंकों की गिरावट के साथ 37,064 अंकों पर और निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ 10,955 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रिलायंस कैपिटल, सुजलॉन, आईनॉक्स विंड, सेंट्रम, लेमनट्री के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, ओएनजीसी, आईओसी, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आईडीबीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड, आरती इंडस्ट्रीज, कॉक्स एंड किंग्स के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वीईडीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील के शेयरों में मंदी का माहौल है।