iPhone की सिक्योरिटी में खामी तलाशिए, जीतिए 7 करोड़ का इनाम

0
974

नई दिल्ली। एपल कम्पनी साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को iPhones में सिक्योरिटी से जुड़ी खामियां ढूंढने वालों को 1 मिलियन डॉलर का इनाम देगी। किसी कंपनी की ओर से हैकर्स से अपने सिक्योरिटी सिस्टम को इंटैक्ट रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स को दिया जाने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा रिवॉर्ड है।

एपल इसके पहले अपने प्रॉडक्ट्स में सिक्योरिटी खामी ढूंढने के लिए कुछ सिक्योरिटी रिसर्चर्स को खुद इनवाइट करता था लेकिन इस बार कोई भी रिसर्चर जो कोई खामी ढूंढ लेगा, उसे ये रिवॉर्ड मनी मिलेगी।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है कि अमेरिकी सरकार जर्नलिस्ट और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट समेत तमाम लोगों के फोन पर निगरानी रख रही है या फिर यह कहें कि उनकी जासूसी की जा रही है।

‘ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस’ में कंपनी ने की घोषणा
गुरुवार को लास वेगास में सालाना होने वाले ‘ब्लैक हैट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस’ में कंपनी ने कहा कि इसके लिए वो रिसर्चर्स के लिए Mac software और दूसरे टारगेट ऐड करके प्रोसेस शुरू करेगा। कंपनी कुछ रेंज में रिवॉर्ड ऑफर करेगी।