हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 172 अंक उछल कर 38908 पर

0
944

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजार में तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 201 अंकों की तेजी के साथ 38937 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11,599 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे 172 अंकों की तेजी के साथ 38908 अंकों पर और निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 11603 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीमार्ट, आरकॉम, इंफोसिस लिमिटेड, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, सनफार्मा, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, यस बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इलाहाबाद बैंक, डीएचएफएल, कॉक्स एंड किंग्स, मनपसंद बेवरेजेस, फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में विप्रो, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, एलएंडटी के शेयरों में मंदी का माहौल है।