नई दिल्ली/ कोटा। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल के दाम स्थिर है। सोमवार 15 जुलाई को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 73.21 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है वहीं कोलकाता में पेट्रोल के भाव 75.55 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.21 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 75.55 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 78.82 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76.03 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
चारों महानगरों में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम क्रमशः 66.24 रुपए, कोलकाता में 68.31 रुपए, मुंबई में 69.43 रुपए और चेन्नई में 69.96 रुपए प्रति लीटर हैं। कोटा में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल 70.89 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।