लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के स्वागत में उमड़ा कोटा शहर

0
1311

कोटा। लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार कोटा आए सांसद ओम बिरला के स्वागत में शनिवार की देर रात तक कोटावासियों ने पलक-पावड़े बिछा दिए। बूंदी रोड पर कोटा जिले की सीमा शुरू होने से बिरला के घर तक कदम-कदम पर मालाएं पहनाई गई, फूल बरसाए और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पूरे रास्ते में लोगों ने मिठाइयां भी बांटी।

तेज बारिश के बावजूद न बिरला भाजपा नेताओं के साथ खुली जीप में चल रहे थे, वहीं लोग भी उनके काफिले में पैदल व वाहनों से आगे-आगे चल रहे थे। इस दौरान शहर भर में स्वागत द्वार बनाये गए। चौराहों और नगर निगम भवन पर लाइट डेकोरेशन किया गया। महिलाएं साफा बांधकर राजस्थानी वेशभूषा में बैंड की धुन पर नृत्य करती रही।

शाम करीब साढ़े 6 बजे जैसे ही बिरला ने कोटा जिले की सीमा में एंट्री की तो कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, शहर एसपी दीपक भार्गव व ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने अगवानी की। उन्हें नयापुरा तक पहुंचने में ही 3 घंटे लग गए। बड़गांव में जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में स्वागत हुआ। यहीं से विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजय, देहात भाजपा अध्यक्ष जयवीर सिंह आदि साथ हो गए।

स्वागत के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री छगन माहुर, शहर महामंत्री जगदीश जिंदल, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष बीएल गोचर, पेंशनर समाज के पदािधकारी मौजूद रहे। जुलूस के आगे बिरला के दोनों बड़े भाई राजेश कृष्ण और हरिकृष्ण बिरला व ओम बिरला की पत्नी डॉ. अमिता बिरला भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करती हुई चल रही थीं।

एयरपोर्ट पहुंचे सांसद-कई विधायक
सांसद ओम बिरला के स्वागत और अभिनन्दन का सिलसिला जयपुर एयरपोर्ट से ही शुरू हो गया। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक राजेंद्र राठौड़, अशोक लाहोटी, सतीश पूनिया, वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, उपमहापौर मनोज भारद्वाज एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सदस्यों ने भी जयपुर एयरपोर्ट पर बिरला का स्वागत किया। इस मौके पर निदेशक गोविन्द माहेश्वरी भी मौजूद रहे। उन्होंने सांसद बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनने की बधाई दी। एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम ने भी लोकसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।

कोटा में गुर्जर समाज, कोटा एजुकेशन फोरम, ट्रांसपोर्ट नगर वेलफेयर सोसायटी, टेंट हाउस एसोसिएशन, कलाल समाज, वाल्मीकि समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, माहेश्वरी समाज, धाकड़ समाज, नयापुरा में युवा मोर्चा नेता लव शर्मा, अखिल ब्राह्मण महासभा के रामस्वरूप शर्मा व संजय शर्मा, कोटा नागरिक सहकारी बैंक, कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंडार, श्री हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति समेत विभिन्न संगठनों ने स्वागत सत्कार में भाग लिया।

स्वागत देख भावुक हुए बिरला
अपनों के बीच हुए स्वागत से बिरला भावुक हो गए। वे कुछ क्षण के लिए कैथूनीपोल स्थित पैतृक आवास पहुंचे और वहां पिता श्रीकृष्ण बिरला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास इस स्वागत-सत्कार को लेकर कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है। कोटा-बूंदी की जनता व मतदाताओं के प्यार, स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत ही यहां तक पहुंचा हूं। यह जनता मेरे लिए परिवार की तरह है और मैं इस परिवार का बेटा व भाई हूं। इस परिवार ने 2003 से अब तक भरपूर आशीर्वाद दिया है। मेरी कोशिश होगी कि मैं इस प्यार और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा।

इन्होंने भी किया स्वागत
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में बिरला का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय उप महामंत्री हरीश अग्रवाल चांदीवाला, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, विशाल गर्ग, रमेश अग्रवाल, कैलाश गुप्ता आदि मौजूद थे। रोटरी क्लब कोटा राउंड टाउन के अध्यक्ष सुरेश काबरा, पूर्व अध्यक्ष विमल जैन, पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, केजी माहेश्वरी, आरसी पारीक ने भी स्वागत किया।

मल्टीपरपज स्कूल गेट के बाहर साफा और 51 किलो की माला पहनाकर मंसूरी सोसायटी सोशल वर्क कमेटी के अध्यक्ष जैफ खां मंसूरी की अगुवाई में स्वागत हुआ। अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में कुन्हाड़ी के पास स्वागत किया गया। पारीक समाज ने रासबिहारी पारीक व सत्यनारायण की अगुवाई में स्वागत किया।

सकल दिगंबर जैन समाज ने रामपुरा में स्वागत किया। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष के अध्यक्ष विमल नान्ता, महामंत्री विनोद टोरड़ी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय दुगेरिया, महामंत्री उत्सव बड़जात्या व सह कोषाध्यक्ष, पारस जैन सिलोरिया आदि ने बिरला को मालाएं पहनाई और चांदी का श्रीफल भेंट किया।

सिंधी पूज्य जनरल पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवाणी ने स्वागत किया। सर्व ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र गौतम के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कोटा व्यापार महासंघ क्रांति जैन व राजकुमार माहेश्वरी की अगुवाई में स्वागत हुआ। श्री सर्राफा बोर्ड कोटा की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल एवं व्यापारियों ने अभिनन्दन किया। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से सीएडी स्थित रैन बसेरा पार्क में 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया ।