नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी A30 फोन का एक नया वेरियंट लॉन्च किया है। अब तक यह फोन ब्लू, ब्लैक, रेड कलर में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे वाइट कलर में भी खरीदा जा सकेगा। भारत में नए वेरियंट की कीमत 15,490 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए होगी। जानें फोन की सारी खूबियां…
सैमसंग गैलेक्सी ए30 की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी ए30 में इनफिनिटी-यू टाइप नॉच के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करने वाले इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।