नई दिल्ली।अगर मोबाइल अडिक्शन की बात थोड़ी देर के लिए किनारे रख दें, तो सोशल मीडिया वेबसाइट्स बड़ी कमाल चीज़ हैं। आपको टाइम पास करना हो, टाइम किल करना हो, यहां तक कि किसी को इग्नोर भी करना हो, तो खोल लीजिए फेसबुक-ट्विटर जैसी कोई वेबसाइट। दिक्कत तब आती है, जब सोशल मीडिया वेबसाइट डाउन हो जाती हैं।
ऐसी खबरें आपने पहले भी सुनी होंगी, 3 जून को फिर ऐसा हो गया। ट्विटर के साथ। शाम को साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच लोगों को ट्विटर चलाने में काफी दिक्कत आई। इसकी वेबसाइट लोड ही नहीं हो रही थी। आप सिर्फ अपने इस्तेमाल को लेकर सोचेंगे, तो एक सोशल मीडिया वेबसाइट का कुछ मिनटों के लिए डाउन होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वेबसाइट के नज़रिए से देखें, तो यह काफी परेशानी वाली बात होती है।
इस बात को आप यूं समझिए कि ट्विटर पर एक मिनट में औसतन साढ़े तीन लाख ट्वीट किए जाते हैं। यानी एक साथ लाखों लोग ट्विटर पर ऐक्टिव होते हैं। कई तो ट्विटर के ज़रिए अपना पूरा कारोबार ही संभालते हैं। कइयों के लिए तो ट्विटर ही कारोबार है। अब ऐसे में अगर यह बैठ जाए, तो सोचिए लोगों को कितनी परेशानी होगी।
खैर, कुछ देर वेबसाइट डाउन रहने के बाद ट्विटर फिर से ठीक हो गया और पहले की तरह काम करने लगा। इंडिया की बात करें, तो ट्विटर डाउन रहने और फिर ऐक्टिव होने के दौरान इंग्लैंड-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग था। दिल्ली मेट्रो दूसरे नंबर था, क्योंकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मेट्रो और बसों में महिलाओं के फ्री सफर का ऐलान किया है। इसके अलावा भी देश-दुनिया में क्या चल रहा है, उसे आप ट्विटर पर देख सकते हैं।