JOB : LIC में 8,581 पदों पर होगी भर्ती, 9 जून तक करें आवेदन

0
1636

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। देशभर में विभिन्न जोनों में फैले सभी कार्यालयों में 8,581 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह भर्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 9 जून 2019
  • आवेदन में बदलाव की अंतिम तिथि : 9 जून 2019
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 9 जून 2019
  • आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 24 जून 2019
  • कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि : 29 जून से

उम्र सीमा

  • सामान्य वर्ग के लिए 30 साल।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 साल।
  • एससी-एसटी के लिए 35 साल।
  • एलआईसी के कर्मचारियों, एजेंट और एक्स सर्विसमैन को उम्रसीमा में अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसकी अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट से ले सकते हैं।
  • आयु की गणना 1 मई 2019 के आधार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  1. आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर बॉटम में करियर्स पर क्लिक करें। यहां पर एक नया पेज खुलेगा।
  3. यहां पर आपको रिक्रूटमेंट ऑफ अप्रेंटिस डवलपमेंट ऑफिसर्स 2019 का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा। यहां पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  4. ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करने पर फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां सबसे ऊपर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई पूरी जानकारी देने के बाद आपका आवेदन हो जाएगा।
  6. आपको बता दें कि फीस जमा किए बिना आपका आवेदन पूर्ण नहीं होगा।
  7. आप अधिक जानकारी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।