नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंदै (Hyundai) भारत में 21 मई को Hyundai Venue लॉन्च करेगी। भारत में इस कार की टक्कर मारुति विटरा ब्रेजा, फोर्ड एकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 300 जैसे मॉडल्स से होगी। यह कंपनी की पहली कनेक्टेड कार है। इस कार को इस साल न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश किया गया था। इंडियन बायर्स को आकर्षित करने के लिए इस कार में 10 इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स दिए गए गए हैं।
टॉप वेरियंट की कीमत
एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 10.65 लाख रुपये रुपये होगी। इस 1.0 लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इक्विप्ड SX+ ऑटोमेटिक वेरियंट में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
इस कार के टॉप डीजल वेरियंट 1.4 SX (O) की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी। यह मॉडल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह टर्बो-पेट्रोल मोटर 120 PS पावर जनरेट करता है और इसका पीक टॉर्क 175Nm है। डीजल मोटर की अगर बात करें तो यह 90PS पावर और 224Nm टॉर्क जनरेट करता है। 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर SX(O) की कीमत 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
Venue होगी भारत की पहली कनेक्टेड कार
Hyundai की Venue 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ भारत की पहली कनेक्टेड कार होगी, इनमें से 10 फीचर इंडिया स्पेसिफिक होंगे। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियल एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोव्ड बाक्स जैसे कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। भारत में ह्यूंदै की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, महिंद्रा की XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट्स और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों को चुनौती देगी।