नई दिल्ली।चीन की कंपनी Vivo ने फरवरी में अपना नया सब-ब्रैंड iQOO पेश किया था। नए ब्रैंड के तहत पिछले महीने कंपनी का पहला ‘iQOO smartphone’ चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके चार वेरियंट 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB, और 12GB/256GB पेश किए थे। अब इसका 5वां वेरियंट भी लॉन्च कर दिया गया है।
इस नए वेरियंट में 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। चीन की इसकी बिक्री 14 अप्रैल से शुरू होगी, वहां इसकी कीमत 3698 युआन (करीब 38,150 रुपये) रखी गई है। यह नया वेरियंट सिर्फ इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। iQOO फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरे और 44W सुपरफ्लैश चार्ज जैसे कई धांसू फीचर्स हैं। जानें, इसकी सारी खूबियां और कीमत…
iQOO smartphone स्पेसिफिकेशन्स
नए फोन में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। लेटेस्ट जेनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किए गए iQOO स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
बात की जाए कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर (13MP+12MP+2 MP) सेटअप के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। iQOO smartphone में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W सुपर फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 50 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। बता दें कि फोन में गेमिंग रिलेटेज फीचर ‘4D Shock’ भी दिया गया है।
कंपनी ने इसके 4 वेरियंट लॉन्च किए हैं, जिसमें सबसे किफायती 6GBरैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट है, जिसकी कीमत 2,998 युआन (करीब 31,800 रुपये) है। इस वेरियंट में 44W सुपर फ्लैश चार्ज के बजाए 22.5W फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। फोन के 8GB रैम वेरियंट को 2 इंटरनल स्टोरेज वेरियंट (128GB/256GB) में पेश किया गया है।
जहां इसके 128GB वेरियंट की कीमत 3,298 युआन (करीब 35,000 रुपये) है, वहीं 256GB वाले मॉडल की कीमत 3,598 युआन (करीब 37,000 रुपये) है। बात की जाए इसके सबसे महंगे वेरियंट (12GBरैम+256GB इंटरनल स्टोरेज) की तो इसकी कीमत 4,298 युआन (करीब 45,000 रुपये) है। ये सारे फोन ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।