जीप की पहली मेड इन इंडिया SUV कम्पास की कोटा में बुकिंग शुरू

0
1104
मूंदड़ा ऑटोमोबाइल्स पर कम्पास जीप बिक्री के लिए जारी करते हुए। फोटो सुधींद्र गौड़

कोटा । फियट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने अपने बहुप्रतीक्षित एसयूवी जीप कम्पास के लिए ऑफिशल बुकिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। कोटा में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोमोबाइल जोन में मूंदड़ा फिएट शोरूम पर एक समारोह में इसकी बुकिंग शुरू की गई। 

मूंदड़ा ऑटोमोबाइल्स कम्पनी के डायरेक्टर पवन मूंदड़ा, अनिल मूंदड़ा ने बताया कि इस जीप के लिए इंट्रेस्टेड कस्टमर्स 51 हजार का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं।  फियट  इंडिया की यह जीप मॉडल 2.0 लीटर और 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल ऑप्शंस के साथ आएगा। 2.0 लीटर इंजन 172 हॉर्सपावर की ताकत और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। राघव मूंदड़ा  ने बताया कि समारोह के दौरान पांच गाड़ी बुक हुई है

जीप कम्पास स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में आएगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें 5.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। जीप कम्पास स्पोर्ट कार में 16 इंच स्टील के पहिये और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग्स, 4 व्हील डिस्क ब्रेक्स, ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जाएंगे। स्पोर्ट वैरिएंट पावर अजस्ट और फोल्डिंग मिरर्स के साथ आएगा। 

भारत में कम्पास की मैन्युफैक्चरिंग पुणे के पास स्थित रंजनगांव संयंत्र में होगी। FCA ने इसमें 1800 करोड़ का निवेश किया है और यह कम्पास का राइट हैंड वैरिएंट बनाने वाली दुनिया की एकमात्र फैक्ट्री है। एसयूवी के सभी मॉडल्स ह्यूंदै टक्सन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टिगुआन से कॉम्पीट करेंगे।

इस अवसर पर नगर निगम की उप महापौर सुनीता व्यास, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला कर्मचारी सभा नंबर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला  कोटा व्यापार महासंघ के महामंत्री अशोक माहेश्वरी, उद्यमी राजेंद्र जैन समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बीडी मूंदड़ा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।