नई दिल्ली। 1 जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स से उन चीजों के दाम बढ़ जाएंगे, जिनका इस्तेमाल हम और आप जैसे लोग रोजाना करते हैं। केंद्र सरकार द्वारा गठित जीएसटी काउंसिल ने टूथपेस्ट, कॉर्नफ्लेक्स से लेकर के शेविंग क्रीम, शैम्पू पर 12 से 28 फीसदी तक का टैक्स लगाया है। इससे महीने का बजट बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि इनका इस्तेमाल प्रत्येक आदमी करता है।
इन पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स
जिन उत्पादों पर जीएसटी काउंसिल ने टैक्स लगाया है, उनमें फ्रोजन मीट प्रोडक्ट, बटर, चीज़, घी, पैकेट में बिकने वाले ड्राई फ्रूट्स, जूस, नमकीन भुजिया, दंत मंजन, टमाटर सॉस शामिल हैं।
इन पर लगेगा 18 फीसदी टैक्स
जिन उत्पादों पर जीएसटी काउंसिल ने टैक्स लगाया है, उनमें बिस्किट, रिफाइंड चीनी, पास्ता, कॉर्नफ्लेक्स, केक और पेस्ट्रीज, फ्रोजन सब्जियां, जैम, सूप, आइसक्रीम, मिनरल वॉटर, टिश्यू पेपर, पैकेट में बिकने वाले सब्जियों के पेस्ट शामिल हैं।
इन पर लगेगा 28 फीसदी टैक्स
सरकार ने जिन उत्पादों पर सर्वाधिक टैक्स लगाया है उनमें शेविंग क्रीम, डियोडरेंट, ऑफ्टर शेव लोशन, शैम्पू, बालों में लगाने वाली डाई, शेविंग मशीन, चॉकलेट युक्त वेफर्स, मोटर साइकिल शामिल हैं।