नई दिल्ली। प्रमुख सूचकांकों और ऑटो-टेक कंपनियों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 54 अंकों की गिरावट के साथ 36,671 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 11,035 अंकों पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में एडवांस्ड एनजाइम टेक्नोलॉजी इंडिया में 17.92 फीसदी, जय कॉरपोरेशन लिमिटेड में 8.20 फीसदी, लेमन ट्री होटल्स में 7.56 फीसदी, ग्रेनुअल्स लिमिटेड में 6.94 फीसदी और गुजरात गैस लिमिटेड में 6.67 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में एनटीपीसी में 3.97 फीसदी, गेल में 1.79 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.74 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.44 फीसदी और यूपीएल में 1.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में टाटा स्टील में 9.98 फीसदी, अरविंद लिमिटेड में 5.76 फीसदी, नव भारत वेंचर्स लिमिटेड में 4.80 फीसदी, विप्रो में 4.56 फीसदी और टाटा मोटर्स में 4.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में टाटा मोटर्स में 4.54 फीसदी, विप्रो में 4.18 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 2.66 फीसदी, टाटा स्टील में 2.48 फीसदी और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।