अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 मार्च से बारां में

0
1129

कोटा। अखिल भारतीय महाराजा श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप की ओर से 30 मार्च से दो दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होटल राज पैलेस बारां में किया जाएगा। संभागीय अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया इस कार्य के लिए बारां में 21 समितियों का गठन किया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 198 युवक और 153 युवतियों का पंजीयन किया जा चुका है।

इसमें निशुल्क दो हजार अग्रवाल युवक युवतियों के पंजीयन की संभावना है। जिनका प्रकाशन मल्टीकलर परिचय पुस्तिका में किया जाएगा। बारां जिलाध्यक्ष अशोक करोलिया ने बताया बाहर से पधारने वाले सभी अग्रवाल बंधुओं के निशुल्क आवास की व्यवस्था रखी गई है।

युवाध्यक्ष पीयूष गर्ग ने बताया विधवा विधुर तलाकशुदा एवं गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस बार हमने निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था एवं तीन सौ पेज की मल्टी कलर परिचय पुस्तिका के प्रकाशन का निर्णय लिया है।

कोटा जिलाध्यक्ष परमानन्द गर्ग के द्वारा करीबन 40 काउंटरों पर प्रविष्टि फार्म उपलब्ध कराए जा चुके हैं। प्रविष्टी फार्म रजिस्ट्रेशन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई है। फार्म के अभाव में व्हाट्सएप एवम गूगल पे, पेटीएम द्वारा भी संस्था के नम्बरों पर सशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता हैं। वीआईपी रजिस्ट्रेशन दाताओं को निशुल्क मल्टी कलर परिचय पुस्तिका दी जाएगी।

मंजू गर्ग ने बताया अभी तक प्राप्त रजिस्ट्रेशन में डॉक्टर, इंजीनियर, इंटीरियर डिजाइनर, उच्च व्यापारी वर्ग के प्रत्याशी के साथ साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के अग्रवाल परिवारों के एनआरआई की भी प्रविष्टि मिली हैं।