Vivo Apex 2019 का टीजर जारी, इसमें है बेजल लेस डिस्प्ले

0
975

नई दिल्ली।Vivo Apex 2019 स्मार्टफोन पिछले काफी वक्त से चर्चा में है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस टीजर को देखकर साफ है कि यह फोन बेजल लेस स्क्रीन वाला होगा। साथ ही इसे पोर्ट-लेस डिजाइन और बटन-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

फरवरी में लॉन्च होने वाले इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन में वायरलेस डेटा ट्रांसफर और वायरलेस टेक्नॉलजी चार्जिंग सपॉर्ट दिया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि फोन के चारों किनारे घुमावदार होंगे और इसे बैक पैनल कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी सेंसर नहीं नजर आ रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि फोन में फ्रंट कैमरा ही नहीं है। कंपनी ने हाल ही में फेसबुक पर एक विडियो शेयर किया था, जिसे देखने से पता चलता है कि इसमें पॉप अप कैमरा दिया गया है जिसे प्रेस करते ही यह अलग से खुल जाता है।

वहीं बैक पर फोटोग्रफी के लिए फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। बता दें कि वीवो एपेक्स 2018 को वीवो नेक्स के नाम से लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वीवो एपेक्स 2019 हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V11 Pro का सक्सेसर हो सकता है।

बता दें कि यह फोन फरवरी में होने वाले MWC 2019 लॉन्च किया जा सकता है। वैसे तो इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वायरलेस चार्जिंग और बिना किसी पोर्ट डिजाइन के लॉन्च किया जा सकता है।