ऐक्टर शाहरुख खान की फिल्म जीरो का नया गाना ‘हीर बदनाम’ रिलीज हो गया है। इसमें कटरीना कैफ का स्टारडम देखने को मिल रहा है। गाने में ग्लैमरस वर्ल्ड की एक पॉप्युलर ऐक्ट्रेस का डाउनफॉल दिखाया गया है।
ऐसा लग रहा है कि यह गाना फिल्म के प्लॉट का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें शाहरुख का कैरक्टर बउआ सिंह और कटरीना का किरदार बबिता कुमारी नजर आ रहे हैं। गाने में अभय देओल का भी कैमियो अपीयरेंस दिख रहा है। इसके अलावा गाने में कई फनी मोमेंट भी हैं जिसमें बौन किरदार और मशहूर ऐक्ट्रेस की अजीब केमिस्ट्री दिख रही है।
गाने की शुरुआत में कैट मृत दुल्हन के रूप में दिखती हैं, बाद में वह ऐक्शन करते नजर आती हैं और फिर आखिर में फैंस के बीच उनका ऐरोगेंस दिखता है। इस गाने के कंपोजर तनिष्क बागची हैं जबकि इसे रोमी ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। माना जा रहा है कि यह गाना कैट के करियर के बेस्ट गानों में से एक है।