वन प्लस 6T McLaren Edition की बिक्री शुरू, जानिए ऑफर्स

0
781

नई दिल्ली।वन प्लस 6T McLaren Edition इसी हफ्ते देश में लॉन्च किया गया है। चीनी कंपनी ने नए वनप्लस 6टी वेरियंट की बिक्री देश में शुरू कर दी है। लेटेस्ट वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन में जाना-पहचाना मैक्लेरन ब्रैंड का लोगो है। OnePlus नए खास एडिशन में सभी स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर वेरियंट वाले ही हैं।

कंपनी ने फोन में 10 जीबी रैम व रैप चार्ज 30 चार्जिंग टेक्नॉलजी दी है। फोन के बॉर्डर पर चारों तरफ सिग्नेचर पपाया औरेंज कलर की लाइन देखी जा सकती है। इसके अलावा, वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन के साथ गिफ्ट और रीडिज़ाइन की गई यूएसबी केबल भी मिलती है।

कीमत व लॉन्च ऑफर्स
वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन के 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 50,999 रुपये है। बता दें कि रेगुलर वनप्लस 6टी का टॉप-ऐंड वेरियंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आता है और इसे 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

बता दें कि वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन ऐमजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को ऑफलाइन वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी अपनी पांचवी ऐनिवर्सरी के मौके पर ऐक्सिस बैंक के जरिए सभी ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये कैशबैक दे ही है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 1,500 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि ये ऑफर्स 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक वैध होंगे।

ऐमजॉन इडिया, वनप्लस इंडयिा और ऑफलाइन स्टोर्स से फोन खरीदने पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। इसके अलावा पुराने वनप्लस हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक छूट भी मिलेगी। वहीं किसी दूसरे स्मार्टफोन से फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स: वनप्लस 6टी के मैक्लेरन एडिशन में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 10 जीबी है और इनबिल्ट सटोरेज 256 जीबी है। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है।

वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन में रेगुलर वेरियंट वाला ही कैमरा सेटअप है। इसमें अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सोनी IMX376K सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX371 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

वनप्लस 6टी का यह स्पेशल एडिशन 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन में 3700mAh बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30 टेक्नॉलजी से लैस है।

कंपनी का दावा है कि 30 वाट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ फोन 20 मिनट की चार्जिंग में ही फोन पूरे दिन तक चल सकता है। हैंडसेट का डामइमेंशन 157.5×74.8×8.2 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।