WhatsApp पर अब आसानी से कर सकेंगे ग्रुप कॉल्स, जानिए कैसे

0
1090

नई दिल्ली । सोशल मीडिया की अग्रणी कंपनी Facbook की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp ने नया अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट के बाद आप आसानी से ग्रुप कॉलिंग कर सकेंगे। इस फीचर को पहले iOS बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। लेकिन इस फीचर को अब सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स को ग्रुप कॉल के लिए अलग से एक बटन स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसकी मदद से यूजर्स बिना ऐप ओपन किए ही ग्रुप कॉल कर सकेंगे।इस फीचर को iOS 8.0 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।

वहीं, इस फीचर को एंड्रॉइड के बीटा यूजर्स के लिए भी पिछले महीने रोल स्पॉट किया गया है। इस फीचर के अलावा WhatsApp जल्द ही दो और फीचर जोड़ने वाला है जिसमें मल्टीशेयर और कंटिन्यूअस वॉयस मैसेज प्लेबैक फीचर शामिल है।

मल्टीशेयर फीचर
WhatsApp के इस नए फीचर्स के रोल आउट हो जाने के बाद आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का प्रिव्यू देख सकेंगे जिसे आप दो या दो ज्यादा लोगों को भेज रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को मल्टीपल शेयर करने से पहले जांच सकते हैं। फिलहाल, आप एक बार में पांच लोगों को किसी भी मैसेज को शेयर कर सकते हैं। लेकिन मैसेज को शेयर करने से पहले आपके पास उसका प्रिव्यू देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। यह फीचर कुछ ई-मेल में उपलब्ध है।

continuously वॉयस मैसेज प्लेबैक
इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से WhatsApp आपके सभी वॉयस मैसेज को ऑटोमैटिकली प्ले करेगा अगर वॉयस मैसेज एक सीरीज में भेजा गया है तो। यूजर्स को एक बार वॉयस मैसेज को प्ले करने के लिए बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सारे वॉयस मैसेज अपने आप प्ले होंगे।

वहीं, ग्रुप कॉल शार्टकट फीचर की बात करें तो इस फीचर के जरिए आप चाहे तो अपने किसी मित्र को या फिर किसी ग्रुप में बिना ऐप ओपन किए ही कॉल कर सकेंगे। यह फीचर वीडियो और ऑडियो दोनों कॉलिंग के लिए काम करेगा।