नयी दिल्ली/ कोटा।स्थानीय आभूषण निर्माताओं की खुदरा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना भाव 100 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि चांदी भाव में गिरावट दर्ज की गई। चांदी भाव 140 रुपये टूटकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसकी वजह सिक्का ढलावों और ऑद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम रहना है।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक शादियों के मौसम के चलते स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सोने की मांग बढ़ी है। इससे सोना भाव में तेजी देखी गई। वहीं चांदी में उठाव कम होने से इसके दाम गिरे हैं। दिल्ली सर्राफा में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव भी बुधवार को 100 रुपये बढ़कर 24,800 रुपये प्रति इकाई हो गया। हालांकि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,235.02 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का भाव 14.45 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिल्ली में हाजिर चांदी 140 रुपये घटकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 26 रुपये बढ़कर 36,394 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा भाव 100 रुपये बढ़ गया। इसका लिवाली भाव 73,000 रुपये और बिकवाली भाव 74,000 रुपये रहा।
कोटा सर्राफा
चांदी 37500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37100 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31950 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37270 रुपये प्रति तोला।