कोटा। एग्जाम में बैठे सभी स्टूडेंट्स शुक्रवार को इसके लिए जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर दिए गए केंडिडेट पोर्टल पर जाकर अपना जेईई-एडवांस का रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म दिनांक, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी डालकर लॉगइन करना होगा।
इस एग्जाम के जरिए देश के 23 आईआईटी की लगभग 10 हजार 570 सीटों पर प्रवेश होगा। गौरतलब है कि यह एग्जाम गत 21 मई देश के 120 शहरों में आयोजित हुआ था। जेईई-एडवांस की आंसर की 4 जून को जारी होगी। स्टूडेंट्स आंसर-की के लिए 6 जून तक अपना फीडबैक दे सकेंगे।
प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपए भुगतान
स्टूडेंट्स आंसर-की में अपने द्वारा भरे गए उत्तरों एवं मशीन द्वारा पढ़े गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस में संशय होने पर शनिवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट को प्रत्येक प्रश्न के लिए 500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।
जेईई-एडवांस के आधार पर स्टूडेंट्स आईआईटी के अतिरिक्त आईआईएसईआर, राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट रायबरेली, आईआईएसटी त्रिवेन्द्रम, आईआईएससी बेंगलूरु एवं आईआईपी विशाखापट्टनम संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।