कोटा समेत देश के 147 शहरों में कैट आज दो पारी में

0
1156

कोटा।भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सहित देश के सर्वोच्च प्रबंध संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) रविवार को कोटा समेत देश के 147 शहरों में होगा। परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 के बीच होगी, जिसके लिए सुबह सुबह 7:30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। केन्द्र पर 8:45 तक प्रवेश दिया जाएगा।

दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 के बीच होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम एक बजे है, जबकि केन्द्र पर 2:15 तक प्रवेश दिया जाएगा। इस बार कैट आईआईएम कोलकाता करा रहा है। गाइड लाइन के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, वॉच, कैलकुलेटर, वॉलेट और यहां तक कि अपनी लाई स्टेशनरी भी नहीं ले जा सकेंगे। फुटवियर भी परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतारने होंगे। मोजे पहन सकेंगे।

अभ्यर्थी को बायो-ब्रेक नहीं लेने की सलाह दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वॉशरूम जाना हो तो टेस्ट सेंटर का कर्मचारी एस्कॉर्ट करेगा। परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा, जबकि कैट स्कोर अगले साल 31 दिसंबर तक मान्य रहेगा।