सैमसंग गैलेक्सी S9, S9+ नए रंग में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
892

नई दिल्ली।सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन्स के नए कलर्स लॉन्च कर दिए हैं। अब दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग के ये दोनों फ्लैगशिप फोन्स कुल 7 रंगों में उपलब्ध होंगे। अभी नया आइस ब्लू कलर वेरियंट चीन में रिलीज किया गया है। इनके रियर पर ग्रेडियंट फिनिश दी गई है। ग्रेडियंट पैटर्न लाइट ब्लू कलर के साथ ऊपर से नीचे और हल्के शेड में दिखता है और नीचे की तरफ यह वाइट हो जाता है।

लेटेस्ट आइस ब्लू वेरियंट आने से पहले Samsung Galaxy S9, S9+ कुल छह रंगों में उपलब्ध थे। गैलेक्सी फ्लैगशिप लाइनअप मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, बरगंडी रेड, टाइटैनियम ग्रे, सनराइज़ गोल्ड और पर्पल कलर में मिलते थे। हालांकि, यह उपलब्धता अलग-अलग बाजारों पर निर्भर करती है।

कीमत व उपलब्धता: गैलेक्सी एस9 के आइस ब्लू कलर वेरियंट के लिए चीन में मंगलवार से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। नया कलर सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। गैलेक्सी एस9 मॉडल की कीमत 5,499 चीनी युआन (घकरीब 57,000 रुपये) है, जबकि गैलेक्सी एस9+ 6,499 चीनी युआन (करीब 67,400 रुपये) में बेचा जाएगा।

दोनों के साथ कंपनी मुफ्त बंडल वायरलैस चार्जर दे रही है। आइस ब्लू कलर की बिक्री 20 नवंबर से जबकि गैलेक्सी एस9+ की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होगी। अभी बाकी बाजारों में नए रंग को उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन्स :याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 4 जीबी रैम जबकि गैलेक्सी एस9+ में 6 जीबी रैम दी गई है। फोन 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। इन फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है एआर सपॉर्ट जो एक डेटा बेस्ड मशीन लर्निंग अल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है।

अपने पिछले वेरियंट की तरह ही, दोनों सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ में इनफिनिटी एज डिस्प्ले है यानी आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच क्वाड एचडी + कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जबकि गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच क्वाड एचडी + कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है।

गैलेक्सी एस9 में जहां ओआईएस (अपर्चर एफ/1.5 और एफ/2.4) के साथ सुपर ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर है। वहीं गैलेक्सी एस9+ में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक टेलिफोटो लेंस और एक वाइड-एंगल लेंस है। दोनों डिवाइसेज़ में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ, सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 3000 एमएएच की बैटरी है जबकि गैलेक्सी एस9+ में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं जिसके ऊपर कंपनी की टचविज़ यूआई है। इन फोन्स में सैमसंग का एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर है।