Samsung Galaxy S10 के फीचर्स लीक, जानिए खूबियां

0
875

नई दिल्ली। सैमसंग का अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 (Galaxy S10) पिछले काफी महीनों से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी भी अपने इस नए मॉडल पर लगातार काम कर रही है। गैलेक्सी एस10 अगले साल यानी 2019 में होगा, लेकिन इससे पहले ही इस हैंडसेट के कुछ खास फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

पॉप्युलर लीकस्टर इवान ब्लास ने सैमसंग गैलेक्सी एस10 के कुछ फीचर्स को ट्वीट कर दिया है। खास बात यह है कि इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि ये अन्य स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेंगे।

Galaxy S10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इवान ब्लास के मुताबिक, Galaxy S10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें वाइड-एंगल टेलिफोटो लेंस भी होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर गैलेक्सी एस सीरीज़ का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन इस गैलेक्सी एस10 में यह नहीं होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

इवान ने आगे इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बताया और लिखा कि गैलेक्सी एस10 में एज-टू-एज और बिना बेजल वाला इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें Infinity-O display होगा, जोकि एक पंच होल (punch hole) डिजाइन के साथ आता है।

इस डिजाइन में कैमरा और सेंसर डिस्प्ले के अंदर छिपे होते हैं। बात करें सॉफ्टवेयर की, तो सैमसंग ने एक नया One UI अपडेट लॉन्च किया था जोकि ऐंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इस अपडेड को Galaxy S10 में भी दिया जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 को अगले साल यानी 2019 में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया जा सकता है। वहां इसे तीन अलग-अलग साइज 5.8 इंच, 6.1 इंच और 6.4 इंच में लॉन्च किया जाएगा।