टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16.79 फीसदी घटा

0
781

मुम्बई। टाटा मोटर्स ने मार्च, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में 16.79 फीसदी की गिरावट के साथ 4,336.43 करोड़ रपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया।

इस शीर्ष ऑटो निर्माता कंपनी ने 2015-16 की चौथी तिमाही में 5,211.49 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कम्पनी का कहना है कि वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में उसका समेकित राजस्व 77,272 करोड़ रपये रहा जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 79,549 करोड़ रपये था।

उसने कहा कि भारतीय मुद्रा और पाउंड के बीच विनिमय दर में बदलाव के चलते 2016-17 की चौथी तिमाही में समेकित राजस्व में रपये के हिसाब से 9032 करोड़ रपये का नुकसान हुआ।टाटा मोटर्स ने कहा कि 2016-17 की चौथी तिमाही में उसके जगुआर लैंड रोवर :जेएलआर: कारोबार में खुदरा बिक्री में 13 फीसदी की तेजी आयी।