निजी बस मालिकों की आज से बेमियादी चक्का जाम हड़ताल

0
867

कोटा। बस मालिक संघ कोटा संभाग ने स्पेशल रोड टैक्स कम करने, उप नगरीय परमिट समाप्त नहीं करने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

बस मालिक संघ कोटा संभाग के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि निजी बसों की पार्किंग व्यवस्था, परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 86 के तहत बस मालिकों को जारी किए गए नोटिसों को वापस लेने, एसीबी विभाग द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई को बंद करने, स्पेशल रोड टैक्स कम करने व उप नगरीय परमिट को समाप्त नहीं करने की मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

संघ के महासचिव विजेंद्र गुप्ता व संयोजक मोहम्मद अकिल पठान ने बताया कि कोटा समेत हाड़ौती में करीब 750 निजी बसों का विभिन्न रूटों पर संचालन किया जा रहा है।

10 सितंबर को स्टेज कैरिज बसों, 11 सितंबर को स्टेज कैरिज बसों के साथ-साथ लोक परिवहन बस सेवा, वीडियो कोच बस सेवा एवं 12 सितंबर को निजी स्कूलों व फैक्ट्रियों में लगी सभी प्रकार की बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।