भारत में कार खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहकों के मन में होता है कम कीमत में अच्छे माइलेज वाली कार मिल जाए। अगर आप भी कोई बजट कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी 10 कारों की जानकारी लाए हैं जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से कम है।
इनके माइलेज, इंजन आॅप्शंस आदि की जानकारी के लिए देखिये …
दैटसन रेडि-गो
शुरुआती कीमत: 2.50 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 0.8-litre पेट्रोल और 1.0-litre पेट्रोल
माइलेज: 22KMPL
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी
शुरुआती कीमत: 4.5 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 1.2-litre पेट्रोल इंजन
माइलेज: 18KMPL
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
शुरुआती कीमत: 4.99 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शन: 1.2-litre पेट्रोल
माइलेज: 18kmpl
मारुति सुजुकी ऑल्टो
शुरुआती कीमत: 2.51 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 0.8-litre पेट्रोल और 0.8-litre CNG
माइलेज: 24 KMPL
मारुति सुजुकी वैगनआर
शुरुआती कीमत : 4.15 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 1.2-litre पेट्रोल और 1.0-litre CNG
ह्यूंदै ग्रैंड आई10
शुरुआती कीमत: 4.7 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शन: 1.2-litre पेट्रोल इंजन
माइलेज : 18.9KMPL
मारुति सुजुकी सिलेरियो
शुरुआती कीमत: 4.20 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 1.2-litre पेट्रोल
माइलेज: 23KMPL
टाटा टियागो
शुरुआती कीमत: 3.26 लाख रुपये
अवेलेबल इंजन ऑप्शंस: 1.2-litre पेट्रोल, 1.05 litre डीजल इंजन
माइलेज: 24-26KMPL
रेनॉ क्विड
शुरुआती कीमत: 2.62 लाख रुपये
इंजन ऑप्शंस: 0.8-litre पेट्रोल और 1.0-litre पेट्रोल
माइलेज : 24KMPL
मारुति सुजुकी इग्निस
शुरुआती कीमत: 4.66 लाख रुपये
इंजन अवलेबेल: 1.2-litre पेट्रोल
माइलेज: 20.9 KMPL