नई दिल्ली। अगर आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए हर माह 5,000 रुपए जमा करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो हर 5 साल पर आपका पैसा डबल होता जाएगा। अगर आप लगातार 35 साल तक एसआईपी में निवेश जारी रखते हैं तो 35 साल पूरे होने पर आपकी एसआईपी में कुल 3 करोड़ रुपए का फंड बन जाएगा। ऐसा कंपाउंडिंग की पावर की वजह से होगा।
कैसे काम करती है कंपाउंडिंग की पावर
कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न आपके ओरिजनल निवेश में साल दर साल जुड़ता जाता है और आपका रिटर्न साल दर साल बढ़ता जाता है। इसकी वजह से आपका पैसा तेजी से बढ़ता है। कंपाउंडिंग की पावर की वजह से आप 5,000 रुपए मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर 3 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं।
कैसे हर 5 साल में आपका फंड हो जाएगा डबल
साल फंड
3 2,15,364
5 4.08,348
10 11,50,193
15 24,97,900
20 49,46,277
25 93,94,233
30 1,74,74,821
35 3,21,54,797
नोट- इस कैलकुलेशन में अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना गया है।
निवेश की शुरूआत जल्द करें: कंपाउंडिंग का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप निवेश की शुरूआत जल्द करें। आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे तो आपको कंपाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा मिेलेगा।
कंपाउंडिंग की पावर की मदद से आप नियमित तौर पर बहुत कम राशि निवेश करके भी बड़ा फंड बना सकते हैं। उदाहरण के लिए एक 25 साल की उम्र के व्यक्ति के लिए 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का रिटायरमेट फंड बनाने के लिए हर मा 1560 रुपए निवेश करना होगा।
वहीं एक 35 साल के आदमी को 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर माह 8000 रुपए निवेश करना होगा। वहीं अगर कोई 45 साल का व्यक्ति दूर से रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करता है तो उसको 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए हर माह 30,000 रुपए निवेश करना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखिये सीए अनंत लड्डा का यह वीडियो