भारत में इस महीने कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। अब कार खरीदने वालों के पास कुछ और ऑप्शन हैं। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम जुलाई 2018 में आ रहीं ऐसी ही 4 कारों के बारे में बता रहे हैं। इनमें SUVs से लेकर परफॉर्मेंस वाली कारें भी शामिल हैं…
फरारी पोर्टोफिनो
इस कार का नाम इटली के एक खूबसूरत शहर के नाम पर पड़ा है। इस स्पॉर्ट्स कार में 3.9 लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा है जो 7500rpm पर 600bhp की ताकत और 3000rpm से 760Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है और इससे कार की स्पीड 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में 3.5 सेकंड का समय लगता है। इसके लॉन्च के ऑफिशल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
वोल्वो XC40
XC40 4 जुलाई को लॉन्च होगी। यह भारत की सबसे छोटी SUVs में से एक है। भारत के लिए पहले लॉट में सिर्फ 200 यूनिट्स अलॉट की गई हैं।
कार में 1969cc का डीजल इंजन है जो 192.6 की ताकत और 400Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। इसकी कीमत 40 से 45 लाख के बीच हो सकती है।
पोर्शे 911 जीटी2 आरएस
911 का ट्रैक वर्जन 911 जीटी2 आरएस भारत में इसी महीने लॉन्च होना है। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ के आसपास हो सकती है। कार में 3.8 लीटर, फ्लैट 6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 686bhp की ताकत और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है। इससे इस कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 2.8 सेकंड का समय लगता है। फिलहाल, भारत में इसकी कीमत कितनी होगी, यह साफ नहीं है।
जीप कम्पस ट्रेलहॉक
कम्पस के नए वर्जन ट्रेलहॉक को इस साल मार्च में एक प्राइवेट इवेंट में शोकेस किया गया था। इस गाड़ी में 2.0 लीटर का डीजल मोटर है जो 171bhp की ताकत और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड AT और लो रेंज गियरबॉक्स दिया गया है। कार की रूफ का कलर कंट्रास्ट है। ट्रेलहॉक की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।