नई दिल्ली। ट्रेड वार बढ़ने की आशंकाओं और ओपेक देशों की मीटिंग से पहले दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी बढ़ने का असर घरेलू स्टॉक मार्केट पर भी दिखा। कारोबार के अंत में बीएसई ऊपरी स्तरों से 215 अंक टूटकर 35432 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 31 अंक टूटकर 10741 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मालकैप में बिकवाली बढ़ गई, जिससे मार्केट ने शुरूआती बढ़त गंवा दी है। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर खुला था, वहीं निफ्टी भी 10800 के पार कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में चले गए। पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में गिरावट ज्यादा रही।
यूएस-चीन के बीच ट्रेड वार के बाद ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने का माहौल बनता दिख रहा है। वहीं, 22 जून को होने वाली मीटिंग में क्रूड के प्रोडक्शन को बढ़ाने के मामले में भी अभी क्लेरिटी नहीं है। ओपेक के फैसले से क्रूड की कीमतों पर बड़ा असर दिख सकता है।
ऐसे में दुनियाभर के बाजारों में दबाव दिख रहा है। ग्लोबल संकेतों और डोमेस्टिक स्तर पर कोई मजबूत सेंटीमेंट न होने से घरेलू निवेशक सतर्क हैं। मिडकैप और स्मालकैप में बिकवाली रही है। जिसकी वजह से बाजार कमजोर होकर बंंद हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार में हैवीवेट शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल और आईओसी के स्टॉक में 2.28 फीसदी की तेजी दिखी। वहीं, इंफ्राअेल, गेल, पावर ग्रिड, यूपीएल और डॉ रेड्डी के स्टॉक में 1.88 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई पर पीएफएस, वकरांगी, इंडिगो, सीजी पावर के स्टॉक में 5.54 फीसदी की तेजी दिखी, वहीं क्वालिटी, अवंति फीड्स, वेल कॉर्प के स्टॉक में 3.65 फीसदी तक गिरावट रही।
बैंक और फार्मा इंडेक्स में तेज गिरावट
कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी, रियल्टी में 0.79 फीसदी, एफएमसीजी में 0.66 फीसदी और ऑटो में 0.94 फीसदी गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी बैंक में 0.23 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.07 फीसदी, मेटल में 1.08 फीसदी और आईटी में 0.28 फीसदी की गिरावट रही है।
अमेरिकी-एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाऊ जोंस 42.41 अंक यानि 0.17 फीसदी गिरकर 24657.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैसडैक 55.93 अंक यानि 0.72 फीसदी बढ़कर 7781.51 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.73 अंक यानि 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 2767.32 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, गुरूवार को एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है। गुरूवार को निक्केई में 132 अंकों और ताइवान वेटेड में 34 अंकों की तेजी है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 8 अंकों, हैंगशैंग में 187 अंकों, KOSPI में 8.43 अंकों और शंघाई कंपोजिट में 6 अंकों की गिरावट है।