स्टोन उद्यमियों ने ली शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ

0
846

कोटा। हाड़ौती कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को पाषाण भवन इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र मे सम्पन्न हुई।  जिसमें स्टोन उद्योग की समस्याओं पर चर्चा हुई।  इस अवसर पर संस्था द्वारा कोटा व्यापार महासंघ द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर किये जा रहे प्रयत्नो मे पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

बैठक में  महासंघ के महासचिव एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर अशोक माहेश्वरी ने सभी उद्यमियो का आभार जताते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि  स्वच्छता जनजागृति महाभियान को भरपूर सहयोग देकर कोटा को प्रथम पायदान मे पहुँचाने में अपना योगदान दिया।

माहेश्वरी ने कहा की अब हमे स्वच्छता मे स्वच्छता के प्रथम पायदान मे अपना सफर तय करना है, उसके लिये उद्योग जगत हमारा पूर्ण सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अचल पोद्दार, महासचिव रोहित सूद कोषाध्यक्ष हरीश प्रजापति ने स्वच्छता अभियान के तहत बाजारो मे डस्टबिन उपलब्ध कराने औद्योगिक क्षे़त्र को अतिक्रमण मुक्त एवं स्वच्छता प्रदान करने मे उनकी संस्था पूर्ण योगदान देने का भरोसा दिलाया।