कर्नाटक में BJP बहुमत से दूर: सेंसेक्स 447 अंक टूटा, निफ्टी 10802 पर बंद

0
551

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। बीजेपी के बढ़त गंवाते ही राज्य में सरकार को लेकर अनिश्चितता बन गई है। इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिखा। सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 447 अंक टूटकर 35544 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी भी टूटकर 10802 के स्तर पर बंद हुआ। शुरू में बीजेपी द्वारा बढ़त लेने से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 434 अंक मजबूत होकर 35990 के स्तर तक पहुंचा था, वहीं निफ्टी 119 अंक मजबूती के साथ फिर 10926 के स्तर को पार कर गया था।

मिडकैप में बिकवाली
शुरू में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी लौटती दिखी थी। लेकिन कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स में 1.25 फीसदी तक गिरावट आ गई। मिडकैप शेयरों में दबाव आने से मार्केट ने भी अपनी बढ़त गंवा दी। बीएसई का मिडकैप 16131 के स्तर तक कमजो हुआ। जबकि कारोबार के दौरान इंडेक्स 16334 के स्तर तक मजबूत हुआ था। हालांकि स्मालकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 17663 के स्तर पर है।

वोलैटिलिटी इंडेक्स में सुधार
कर्नाटक में बीजेपी की बढ़त से मार्केट में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी का संकेत गया है, जिससे निफ्टी पर वोलैटिलिटी इंडेक्स में सुधार दिख रहा है। सोमवार को इंडेक्स 14.245 के स्तर पर था, जो 12.44 फीसदी गिरकर 14.2450 के स्तर पर आ गया है। इसमें सुधार का मतलब है कि मार्केट में उतार-चढ़ाव का डर कम हुआ है।

किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, गेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयरों में 1.28 फीसदी से 2.85 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंफ्राटेल और आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी से 1.70 फीसदी तक गिरावट है।