कर्नाटक में  BJP की बढ़त से सेंसेक्स 434 अंक मजबूत, निफ्टी 10900 के पार

0
643

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के बढ़त लेने से शेयर बाजार में निचले सतरों से सुधार देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 434 अंक मजबूत होकर 35990 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 119 अंक मजबूती के साथ फिर 10926 के स्तर के पार चला गया है।

काउंटिंग में कांग्रेस के 58 सीटों के मुकाबले बीजेपी को 98 सीटों पर बढ़त मिल गई है। कारोबार के शुरू में सरकार को लेकर क्लेरिटी न होने से शेयर बाजार फ्लैट खुला था, हालांकि बाद में रिकवरी दिख रही है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर ही सोमवार को भी बाजार दायरे में कारोबार करता दिखा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21 अंक की बढ़त के साथ 35,557 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी50 में शामिल 28 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

मिडकैप में लौटी खरीददारी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी लौटी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ है।

किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, गेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयरों में 1.28 फीसदी से 2.85 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंफ्राटेल और आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी से 1.70 फीसदी तक गिरावट है।

निफ्टी पर 10 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर मौजूद 11 में से 10 ठंडेक्स में तेजी दिख रही है। सिर्फ ऑटो इंडेक्स में हल्की गिरावट दिख रही है। कारोबार के दौरान मेटल इंडेक्स में 0.51 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.06 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.39 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.29 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.42 फीसदी तेजी है।