नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में तेजी बढ़ी है। हैवीवेट सन फार्मा, एनटीपीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी में बढ़त से सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है।
हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दिख रही है। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स 20 अंक की उछाल के साथ 35,556 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 9 अंक की हल्की बढ़त के साथ 10,815 के स्तर पर खुला।
मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.13 फीसदी तेजी आई है।
मिडकैप शेयरों में सन टीवी, ओबेरॉय रियल्टी, कैनरा बैंक, जिंदल स्टील, बैंक ऑफ इंडिया, एंडुरेंस, क्रॉम्पटन, चोलामंडलम फाइनेंस, अजंता फार्मा, गोदरेज एग्रोवेट 1.23-10.84 फीसदी तक बढ़े। हालांकि टाटा ग्लोबल, वक्रांगी, रिलायंस इंफ्रा, आरपावर, पीजीएचएच, अशोक लेलैंड, टोरेंट पावर, जिलेट, फ्चूचर रिटेल, आरकॉम, रिलायंस कैपिट 4.96-1.20 फीसदी तक गिरे।
आईटी-ऑटो इंडेक्स गिरे, रियल्टी-फार्मा में तेजी
एनएसई पर सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो औऱ आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.53 फीसदी टूट है जबकि ऑटो इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा है।
बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 26,463 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.27%, मेटल इंडेक्स में 0.36%, फार्मा इंडेक्स में 0.85%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.50% और रियल्टी इंडेक्स में 0.91% का उछाल आया है।
एशियाई बाजारों का हाल
सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 10,817.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 55 अंक की बढ़त के साथ 22,813 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 413 अंक की उछाल के साथ 31,535 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,477 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 77 अंक की बढ़त के साथ 10,935 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.58 फीसदी बढ़कर 3,182 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरकर 3,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।