नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों और यूएस फेड की बैठक के पहले निवेशकों का सतर्क रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16 अंक मजबूत होकर 35176 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 10718 के भाव पर बंद हुआ।
आज सुबह मार्केट की शुरूआत अच्छी बढ़त के साथ हुई थी। वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 200 अंक मजबूत होकर 35357 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 10800 के करीब पहुंच गया। हालांकि बाद में सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से 281 अंक गिरावट देखी गई।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में आईटीसी, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारूति सुजुकी, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.41 फीसदी से 4.04 फीसदी तक तेजी है।
वहीं, वेदांता लिमिटेड, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, एचयूएल और विप्रो के शेयरों में 1.51 से 4.98 फीसदी तक गिरावट है। ओवरऑल इंडियाबुल्स वेंचर्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी और वीडियोकॉन में 9.97 फीसदी तेजी रही। वहीं, पीसी ज्वैलर्स में 23.69 फीसदी की गिरावट रही।
सिर्फ 4 इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी पर 11 में से सिर्फ 4 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 3.43 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, पीएसयू बैंक में 2.49 फीसदी, ऑटो में 1.01 फीसदी, फार्मा में 1.10 फीसदी और रियल्टी में 2 फीसदी की गिरावट रही है। दूसरी ओर निफ्टी बैंक में 0.14 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.22 फीसदी और एफएमसीजी में 0.22 फीसदी की तेजी है।
रुपए 9 पैसे गिरकर 66.75 प्रति डॉलर पर खुला
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 66.75 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन 27 अप्रैल यानी शुक्रवार को रुपया 66.66 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, शुक्रवार को रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 66.83 के भाव पर खुला था। गुरूवार को बैंकों द्वारा डॉलर की सेलिंग से रुपया गुरुवार को 13 पैसे मजबूत हुआ था और प्रति डॉलर डॉलर 66.75 के स्तर पर बंद हुआ था।