Stock Market: सेंसेक्स 265 अंक टूटकर 78 हजार से नीचे, निफ्टी 23560 पर खुला

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened: साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरुआत लाल निशान से हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 265 अंक लुढ़ककर 77982 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने भी 84 अंक टूटकर 23560 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को साल 2024 के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में भारी गिरावट के साथ खुले। अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि से उभरते हुए शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसकी वजह से विदेशी निवेशक इन बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।

इस साल अब तक निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में क्रमश: 8.8% और 8.3% की बढ़ोतरी हुई है। यह साल 2023 के लगभग 20% के उछाल से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।

Adani Wilmar का शेयर 5% टूटा
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर मंगलवार (31 दिसंबर) को बाजार खुलते ही 7% तक फिसल गया। अदाणी विल्मर के शेयरों में यह गिरावट दरअसल गौतम अदाणी के कंपनी में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद आई है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 240.45 अरब रुपये (2.8 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार 10वे ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशक लगातार 9वे ट्रेडिंग सेशन में शुद्ध रूप से नेट बायर रहे।

कल कैसा था बाजार
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार (30 दिसंबर) को 450.94 अंक या 0.57% की बड़ी गिरावट लेकर 78,248.13 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी 168.50 अंक या 0.71% की गिरावट लेकर 23,644.90 पर क्लोज हुआ।